कांग्रेस ने पत्रकारों के साथ हुयी घटना के जांच हेतु समिति का किया गठन - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

मंगलवार, 29 सितंबर 2020

कांग्रेस ने पत्रकारों के साथ हुयी घटना के जांच हेतु समिति का किया गठन



 तहकीकात न्यूज  @  वेब डेस्क .  रायपुर
 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने केशकाल के विधायक संतराम नेताम जी के संयोजकत्व में जांच समिति का गठन किया, जो कांकेर जिला मुख्यालय में दिनांक 26 सितंबर 2020 को कथित पत्रकारों के साथ हुई मारपीट की घटना की जांच करेंगे। जांच समिति में केशकाल विधायक संतराम नेताम, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद, प्रभारी महामंत्री-प्रशासन रवि घोष शामिल है।  जांच समिति तत्काल जिला मुख्यालय कांकेर का दौरा कर पीड़ित पत्रकार एवं प्रत्यक्षदर्शियों से भेंट, चर्चा कर घटना की वस्तुस्थिति से अवगत होकर 2 दिवस के भीतर अपना प्रतिवेदन प्रदेश कमेटी को प्रेषित करेंगे।  

कोई टिप्पणी नहीं: