----------ब्रेकिंग न्यूज--- नक्सलियों ने की रेंजर की हत्या, इंद्रावती टाइगर रिज़र्व में थे पदस्थ - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

----------ब्रेकिंग न्यूज--- नक्सलियों ने की रेंजर की हत्या, इंद्रावती टाइगर रिज़र्व में थे पदस्थ

 


तहकीकात न्यूज @ मनीष सिंहबीजापुर 

नक्सलियों ने भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के कोंडरोजी गांव में शुक्रवार की दोपहर करीब तीन  बजे वन भैंसा अभ्यारण्य के रेंजर रथराम पटेल की हत्या कर दी , जबकि उनके साथ मज़दूरी भुगतान करने गए दो कर्मचारियों को छोड़ दिया। सूत्रों के अनुसार रथराम पटेल भैरमगढ़ भैरमगढ़ से दोपहर अपने दो कर्मचारियों के साथ मजदूरी भुगतान करने कॉन्ड्रोजी गाँव गये थे, जहां दोपहर करीब तीन बजे उन्हें नक्सलियों में मार दिया। घटनास्थल से पुलिस ने किया शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस।  बताया गया है कि रेंजर रथराम पटेल ने जनवरी को अभ्यारण्य में अपनी जोइनिंग दी थी। वे दंतेवाड़ा सामान्य वन मंडल के बचेली रेंज से यहां इंद्रावती टाइगर रिज़र्व में तबादले पर आये थे। उनके दो पुत्र रायपुर में रहते हैं जबकि पत्नी भैरमगढ़ में रहती है । वे कुम्हारी भिलाई जिला दुर्ग के निवासी थे । वे प्रोमोशन से रेंजर बने थे। इससे पहले बीजापुर के भोपालपट्टनम में भी सेवा दे चुके थे।

कोई टिप्पणी नहीं: