लखनपुर पुलिस विभाग हुआ निष्क्रिय,कई मामलों में अब तक कोई निष्कर्ष नही और कुछ खास आरक्षक के भरोसे थाना प्रभारी - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

सोमवार, 28 सितंबर 2020

लखनपुर पुलिस विभाग हुआ निष्क्रिय,कई मामलों में अब तक कोई निष्कर्ष नही और कुछ खास आरक्षक के भरोसे थाना प्रभारी



तहकीकात न्यूज  @ दिनेश बारी . लखनपुर

नगर में कानून व्यवस्था के सुचारू रूप से संचालन के मद्दनेजर लखनपुर पुलिस विभाग अब निष्क्रिय नजर आ रहा है वहीं क्षेत्र में चोरों का चर्चा यह है कि  थाना प्रभारी के कुछ खास रक्षकों के भरोसे  थाना संचालित किया जा रहा है जहां अब तक कई मामलों में आरोपियों को पुलिस पकड़ नही पाई है।लखनपुर पुलिस वैसे तो अपने सक्रियता के लिए जानी जाती रही है परंतु कुछ मामलों को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी मामलो में लखनपुर पुलिस को विफलता ही हाथ लगी है।नगर में अगर आपराधिक गतिविधियों की बात की जाए तो नशे के कारोबार सहित चोरी के कई ऐसे मामले आज भी थानों में बंद पड़े फाइलों में दबकर रह गए हैं जिनका निकल पाना अब संभव नजर नही आता।हाल ही में हुई  कई चोरियो में चोरो का सुराग पुलिस अब तक नही लगा पाई है। नगर में मुख्य मार्ग कर करीब थाना के समीप खड़े बड़े वाहनों सहित अन्य वाहनों में डीजल चोरी सहित अन्य चोरियों में चोरो का सुराग जुटाने में भी पुलिस नाकाम ही साबित हुई है।ऐसे कई मामले हैं जिसमे आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर नजर आते है ऐसे में नगर की सुरक्षा अधर में नजर आ रही है। आलम यह है कि एक ओर कई मामले ठंडे बस्ते में है तो वही दूसरी ओर पुलिस छोटे बड़े मामलो में आरोपियों को पकड़ अपनी पीठ खुद थपथपाने में लगी हुई है।लखनपुर पुलिस विभाग में निष्क्रियता का आलम इस कदर हावी है कि लखनपुर में अब सुरक्षा व्यवस्था शून्य नजत आती है।नगरवासियों तथा छेत्रवासियों ने व्यवस्था सुधार की मांग करते हुए इस ओर उचित कदम उठाए जाने की मांग की है ताकि नगर सहित  आसपास के छेत्रों में कानून व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं: