भाजपा ने पूछा : दहशतगर्द और विध्वंसक नक्सलियों के सफाए के लिए प्रदेश सरकार कब आक्रामकता दिखाएगी? - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

मंगलवार, 22 सितंबर 2020

भाजपा ने पूछा : दहशतगर्द और विध्वंसक नक्सलियों के सफाए के लिए प्रदेश सरकार कब आक्रामकता दिखाएगी?

 अपने स्थापना दिवस समारोह के दौरान नक्सली प्रदेश, ख़ासकर बस्तर में किसी बड़ी हिंसक वारदात को अंजाम देंगे

 ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रदेश सरकार ने नक्सलियों के लिए प्रदेश को खुला क्षेत्र मुहैया करा दिया है : श्रीवास्तव


तहकीकात न्यूज  @  वेब डेस्क . रायपुर

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाके बस्तर संभाग में नक्सलियों की हिंसक और आक्रामक वारदातों को लेकर प्रदेश सरकार से सवाल किया है कि लगातार नक्सलियों द्वारा बस्तर संभाग में जवानों व आदिवासियों को अगवा कर उन्हें मौत के घाट उतारकर दहशत फैलाने और विध्वंसक करतूतों को अंजाम देने के ख़िलाफ़ प्रदेश सरकार कब आक्रामकता दिखाएगी? श्री श्रीवास्तव ने कहा कि इन दिनों नक्सली अपना स्थापना दिवस समारोह मना रहे हैं और इस बात की पूरी आशंका है कि वे इस दौरान प्रदेश, ख़ासकर बस्तर में किसी बड़ी हिंसक वारदात को अंजाम देंगे।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के आने के बाद से लगातार नक्सली हिंसक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। बीजापुर में एक आम ग्रामीण की 15 नक्सलियों द्वारा की गई नृशंस हत्या के मामले का जिक्र करते हुए श्री श्रीवास्तव ने कहा कि पखवाड़ेभर में नक्सली लगातार इसी तरह आदिवासी युवकों, पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों और अन्य शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों की हत्या कर चुके हैं, लेकिन प्रदेश सरकार के निकम्मेपन के चलते नक्सली हिंसा पर काबू नहीं पाया जा सक रहा है। नक्सलियों की मुख़ालफ़त के नाम पर सिवाय सियासी लफ़्फ़ाजियाँ करने इस सरकार ने कुछ और किया ही नहीं है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि लगभग दो साल के अपने कार्यकाल में प्रदेश सरकार नक्सलियों से निपटने के लिए कोई ठोस व क़ारगर रणनीति तक तैयार नहीं की है। इसी का नतीजा है कि नक्सली प्रदेश की कांग्रेस सरकार को ‘अपनी सरकार’ बताकर बेख़ौफ़ हिंसा कर रहे हैं। प्रदेश सरकार बताए कि उसके और नक्सलियों के इस रिश्ते को क्या नाम दिया जाए?

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री श्रीवास्तव ने कहा कि एक तरफ नक्सली हिंसा का तांडव मचाए बैठे हैं वहीं प्रदेश सरकार सुप्तावस्था से उबर ही नहीं पा रही है। प्रदेश की पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने जिस मुस्तैदी से छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के ख़िलाफ़ रणनीतिक सफलता अर्जित कर नक्सलियों के सफाए की पहल की थी, आज दो साल के कांग्रेस शासन ने उस पूरी रणनीतिक सफलता पर पानी फेरने का ही काम किया है। श्री श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रदेश सरकार ने नक्सलियों के लिए प्रदेश को खुला क्षेत्र मुहैया करा दिया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रदेश सरकार को आज तक नक्सलियों के ख़िलाफ़ कोई उल्लेखनीय और बड़ी सफलता नहीं मिली है। यह प्रदेश सरकार आदिवासियों, आम आदमियों के जीवन का मोल समझे और नक्सली हिंसा के ख़िलाफ़ प्रभावी भूमिका का निर्वहन करे।

कोई टिप्पणी नहीं: