तहकीकात
न्यूज @ वेब डेस्क . बैकुन्ठपुर
आज विकासखंड मनेंद्रगढ़ अंतर्गत शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन जनपद सभा कक्ष मनेंद्रगढ़ में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उन सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया जिन्होंने कोरोना काल में छत्तीसगढ़ शासन के 'पढ़ाई तोहार द्वार' अभियान में अपना विशिष्ट योगदान निभाते हुए उत्कृष्ट कार्य जैसे बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई , और मोहल्ला क्लास लगाकर बच्चों की पढ़ाई को निरंतर जारी रखते हुए कोरोना योद्धा का किरदार जिम्मेदारी पूर्वक निभाया। विधायक गुलाब कमरों ने शिक्षकों को साल, श्रीफल व प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया व कहा कि गुरु का स्थान सर्वोपरि होता है जिससे कुछ सीखा जाए वह हमारा गुरु कहलाता है । हमें मिल जुलकर ऐसे ही काम करना है और हमारे क्षेत्र को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी करना है मेरा नाता शिक्षा से जुड़ा है और और हम शिक्षा के प्रति पूरी तरह समर्पित है। शिक्षा को जारी रखने के लिए हम किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने देंगे जितना भी प्रयास होगा हमारे द्वारा किया जाएगा इस अभियान को हमें निरंतर जारी रखना है। क्योंकि शिक्षा से ही राष्ट्र का निर्माण संभव है। इस कार्यक्रम में ज.पं. अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, ज.पं. उपा. राजेश साहू, नपा उपा. कृष्ण मुरारी तिवारी, रामनरेश पटेल, मु. कार्य. अधि. ए. के. निगम, वि.शिक्षा अधि. गिरीश कुरचानिया, सतेंद्र सिन्हा, वरिष्ठ शिक्षक सपन सिन्हा, परमेश्वर सिंह, संजय श्रीवास्तव, अजय राय, राजकुमार वर्मा, पवन दुबे, कंचन सिंह, मीना जयसवाल, वीरांगना श्रीवास्तव, गणेश यादव, विवेक सिन्हा, नाभाग सिंह, गौरव त्रिपाठी, अभय तिवारी, गोपाल सिंह, निर्मला महाजन, संगीता साहू सहित गणमान्य शिक्षक गण सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें