राष्ट्रीय पोषण माह के तहत सुकमा जिले में हो रही विविध गतिविधियां-------- हितग्राहियों को दी गई सब्जी-भाजी की पौष्टिकता के बारे में जानकारी - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

गुरुवार, 10 सितंबर 2020

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत सुकमा जिले में हो रही विविध गतिविधियां-------- हितग्राहियों को दी गई सब्जी-भाजी की पौष्टिकता के बारे में जानकारी



 तहकीकात न्यूज @ मनीष सिंह . सुकमा/ जगदलपुर

राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत सुकमा जिले में महिलाओं, किशोरी बालिकाओं एवं बच्चों में सुपोषण हेतु जागरूकता लाने के लिए हर दिन विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसके तहत गत दिवस को किस्टाराम के आँगनबाड़ी केंद्र में आसानी से मिलने वाले स्थानीय सब्जियों और भाजियों की प्रदर्शनी लगाई गयी और उनसे मिलने वाले पौष्टिक तत्वों के बारे में जानकारी दी गई। सभी को ये विशेष रूप से समझाया गया कि सब्जियों को काटने के पहले ही धोना चाहिए, ताकि उनमें मौजूद सभी पोषक तत्व शरीर को प्राप्त हो सके। सब्जी भाजी की जानकारी के साथ ही महिलाओं को ईंधन के सदुपयोग के बारे में भी बताया गया।

कुपोषण को दूर करने ली शपथ

  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सुपोषण मित्रों द्वारा कुपोषण को कम करने की शपथ ली गई।  सभी गर्भवती महिलाओं को मातृत्व वंदना योजना और भगनी प्रसुता योजना के लाभ के बारे में जानकारी देते हुए जल्द से जल्द बैंक खाता खुलवाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। महिलाओं को यह भी बताया गया कि किसी भी शासकीय योजना के लाभ हेतु बैंक खाता होना आवश्यक है, क्योंकि अब योजनाओं के तहत मिलने वाली राशि का भुगतान सीधे बैंक में ही किया जाता है। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को  प्रति दिन आयरन की गोली के सेवन से होने वाले फायदे के बारे में बताया गया।

उल्लेखनीय है कि सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह में रूप में मनाया जा रहा है, जिसके तहत 1 से 30 सितंबर तक प्रदेश भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमे महिलाओं और किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता, स्वास्थ्य और पोषण से संबंधित जानकारियां दी जा रही है। इसके साथ ही बच्चों का टीकाकरण, पोषण वाटिका लगाना जैसे अनेकों महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: