तहकीकात न्यूज @ वेब डेस्क
फिट इंडिया मूवमेंट देश में अपना पहला साल पूरा कर चुका है. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए खेल और फिटनेस से जुड़ी हस्तियों के साथ चर्चा करेंगे. इसमें राजस्थान के चूरू जिले के झाझड़ियों की ढाणी गांव के पैरा ओलम्पिक खिलाड़ी देवेन्द्र झाझड़िया से भी रू-ब-रू होंगे यह कार्यक्रम गुरुवार दोपहर में 12 बजे ऑनलाइन माध्यम से होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रसिद्ध क्रिकेटर विराट कोहली, अभिनेता मिलिंद सोमन और देवेंद्र झाझड़िया समेत कई फिटनेस हस्तियों के साथ चर्चा करेंगे. खुद प्रधानमंत्री ने इस संबंध में अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी साझा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फिटनेस पर चर्चा करने का अवसर प्राप्त करने वाले देवेंद्र झाझड़िया पैरा ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं. खास बात यह है कि पैरा ओलंपिक में दूसरा स्वर्ण भी इन्होंने खुद का ही विश्व रिकॉर्ड तोड़कर हासिल किया है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें