दिल्ली पुलिस ने गुलेल गैंग को धरा.....गुलेल से कार का शीशा तोड़ देते थे वारदात को अंजाम - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

गुरुवार, 17 सितंबर 2020

दिल्ली पुलिस ने गुलेल गैंग को धरा.....गुलेल से कार का शीशा तोड़ देते थे वारदात को अंजाम



 वेब डेस्कतहकीकात न्यूज 

 दिल्ली पुलिस ने  गुलेल गैंग  गुलेल के जरिये दूर से किसी कार का शीशा तोड़ते थे, फिर कार में रखे महंगे सामान जैसे लैपटॉप और आईपैड जैसे सामान चोरी कर लेते थे. पुलिस ने गैंग के 3 लोगों और एक चोरी के सामान के रिसीवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक 2 सितंबर को गार्गी कॉलेज के पास एम्स के एक डॉक्टर ने अपनी कार पार्क की और कुछ देर बाद जब वो वापस लौटा तो उसकी कार का शीशा टूटा मिला और उसका लैपटॉप और आईपैड गायब था. डॉक्टर की शिकायत पर डिफेंस कॉलोनी थाने में केस दर्ज हुआ और जब आसपास और कई रूट का सीसीटीवी फुटेज देखा गया तो एक ऑटो संदिग्ध हालात में दिखा.


कोई टिप्पणी नहीं: