तहकीकात
न्यूज
@ अयुब अंसारी . चिरमिरी
नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 9 गेल्हापानी में सफाई की व्यवस्था काफी खराब हो गई है जानकारी के अनुसार कई जगहों पर कचरे का ढेर लगा हुआ है तो वहीं सेंट्रलबैंक के पास कचरे का ढेर पड़ा हुआ है लोगों का कहना है कि नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा यह कचरा उठाया नहीं जा रहा है। वार्ड में कई ऐसे जगह और कॉलोनी भी है जहां सफाई की व्यवस्था काफी खराब है और कचरे का ढेर पड़ा हुआ है।
तो वही ऊपरधौड़ा पारा में मुख्य सड़क पर रोजाना कई मवेशियों का जमावड़ा लगता है इस दौरान यह मवेशी पूरे सड़क पर गोबर करते हैं। लेकिन नगर पालिक निगम चिरमिरी के द्वारा गोधन न्याय योजना के अंतर्गत वान के द्वारा गोबर का उठाव कराया जाना हैजिसमें नगर पालिक निगम चिरमिरी में केवल एक क्षेत्र में ही गोबर की बिक्री के लिए एसएलआरएम सेंटर को निर्धारित किया गया है।
जबकि अगर चिरमिरी शहर की सफाई को बरकरार रखना है तो सभी क्षेत्रों के सड़कों पर जहां-जहां गोबर पड़ा हुआ है उसे उसी क्षेत्रके एसएलआरएम सेंटर के पास गड्ढा खोद के जमा किया जा सकता है जिससे सफाई व्यवस्था के साथ-साथ व गोबर उपजाऊ खाद में भी कामयाब आ सकते हैं।
मगर नार्थ चिरमिरी का यह वार्ड नगर निगम को सौतेला रवैया से परेशान हैं।
रामगोपाल मलिक स्वच्छता प्रभारी चिरमिरी "कल मेरे द्वारा स्वयं क्षेत्र में जाया जाएगा हालांकि मानिटरिंग किया जाता है। और सफाई का कार्य हमारा मुख्य उद्देश्य है।



कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें