एकलव्य स्कूल पोंडीडीह का जेईई परीक्षा में परिणाम शतप्रतिशत, कलेक्टर ने परीक्षा में सफल पांचों बच्चों को प्रेषित की बधाई - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

शनिवार, 12 सितंबर 2020

एकलव्य स्कूल पोंडीडीह का जेईई परीक्षा में परिणाम शतप्रतिशत, कलेक्टर ने परीक्षा में सफल पांचों बच्चों को प्रेषित की बधाई


तहकीकात न्यूज  @  वेब डेस्क . बैकुन्ठपुर

कोरिया जिले के विकासखण्ड खड़गवां स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल पोड़ीडीह का जेईई मेन की परीक्षा में परिणाम शत प्रतिशत रहा है। एकलव्य स्कूल के पांच बच्चे जेईई मेन की परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी बच्चों ने सफलता हासिल की है। इनमें रोहित कुमार सिंह, सत्येंद्र, अनुराग सिंह, मनमोहन सिंह एवं सोनू सिंह शामिल हैं। कलेक्टर  एस एन राठौर एवं आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने सभी बच्चों को परीक्षा में सफलता के लिए बधाई एवं बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।


कोई टिप्पणी नहीं: