बतौली में चल रहे मोहल्ला क्लास का निरीक्षण करने शिक्षा सचिव के साथ सरगुजा कलेक्टर पहुंचे - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

गुरुवार, 10 सितंबर 2020

बतौली में चल रहे मोहल्ला क्लास का निरीक्षण करने शिक्षा सचिव के साथ सरगुजा कलेक्टर पहुंचे




तहकीकात न्यूज  @ प्रशांत  . बतौली

 छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा सचिव आलोक शुक्ला गुरुवार को सरगुजा कलेक्टर डॉ संजीव कुमार झा के साथ बतौली में चल रहे मोहल्ला क्लास के निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। उनके जिला शिक्षा अधिकारी आई पी गुप्ता ,मिशन समन्वयक  एम सुधीश, डीएमसी संजय सिंह,  रमेश सिंह एडीपीओ,एपीसी रवि तिवारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी हीरालाल कुशवाहा,बीआरसी महेश ठाकुर, सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुश्री इंदु तिर्की ,शिक्षा परियोजना अधिकारी उमेश गुप्ता,बिलासपुर के संकुल समन्वयक नंद कुमार गुप्ता इसके अलावा सुधीर गुप्ता ,पवन पटेल, संदीप पांडे , प्रशांत गुप्ता ,राकेश गुप्ता ,नमेंद्र पैकरा ,तिलक राम भगत, सुमित गुप्ता ,पंकज गुप्ता ,श्रीमती शाखा पति ,बैजनाथ बड़ा ,मेझरेन बड़ा,व मंगारी संकुल के समन्वयक लव गुप्ता, स्नेहलता प्रधान और श्रीमती सरिता लकड़ा  उपस्थित थे । आलोक शुक्ला  द्वारा बच्चों से मिट्टी द्वारा निर्मित हाथी के बारे में कई सवाल किए गए और जल चक्र के चित्र को देखकर उसके बारे में छात्रों को बताने के लिए भी गया जिसमें छात्र निशांत गुप्ता के द्वारा बहुत अच्छी जानकारी प्रस्तुत की गई ।इसके बाद एक छात्रा मनबोध दास के द्वारा भी सवाल का उत्तर दिया गया।



अधिकारियों ने गणित से संबंधित चित्र को देखकर उसके बारे में भी विस्तृत जानकारी ली। बच्चों के उत्साह को देखकर  आलोक शुक्ला ने वहां उपस्थित शिक्षकों की प्रशंसा की । उधर मंगारी संकुल के प्राथमिक शाला मंगारी और बनिया टिकरा में भी शिक्षा सचिव के साथ अधिकारियों ने निरीक्षण किया। बच्चों से विभिन्न सवाल अधिकारियों ने पूछे। एक कहानी भी पढ़वाई गई, जिसका अर्थ क्लास के सभी बच्चों ने बताया। इसे देख शिक्षा सचिव और सरगुजा कलेक्टर ने बच्चों के साथ शिक्षकों की भी तारीफ की। शिक्षा सचिव ने बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए पेन भी दिए।बतौली में इस समय लगभग 200 स्कूलों में मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहा है ।इसके अलावा जहां पर कोरोना की वजह से मोहल्ला क्लास का संचालन संभव नहीं हो पा रहा है वहां पर ऑनलाइन क्लास लगाई जा रही है।



कोई टिप्पणी नहीं: