नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल करोना पॉजिटिव । सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की दी जानकारी । - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

शनिवार, 19 सितंबर 2020

नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल करोना पॉजिटिव । सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की दी जानकारी ।



तहकीकात न्यूज  @  सुरजीत सिंह रैना . मनेन्द्रगढ

 करोना के बढ़ते प्रभाव से अब कोई भी वर्ग अछूता नहीं रह गया है। आम आदमी हो खास सभी इससे पीड़ित हो रहे हैं। विधायक गुलाब कमरो , डॉ॰ विनय जायसवाल के बाद अब नगर पालिका मनेंद्रगढ़ की अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल भी करोना पॉजिटिव पाई गयी है। शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से खुद को करोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए उन्होंने इन दिनों उनके सम्पर्क में आए हुए लोगों से अपनी जांच करने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं: