तहकीकात
न्यूज @ प्रशांत .
बतौली
गुरुवार को बतौली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण के साथ मरीजों के बीच फल वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया। इस मौके पर भाजपा के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इस वर्ष सेवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ।इस अवसर पर साफ सफाई अभियान के अलावा पौधरोपण अभियान संपन्न किया जाना था। बतौली में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं ने देव संस्कृति गायत्री सेवा आश्रम परिसर में औषधीय पौधों का रोपण किया। फलदार पौधे भी रोपे गए। इसके बाद सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बतौली पहुंचे थे ।यहां पर मरीजों के बीच फल वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मरीजों का हालचाल जाना और बेहतर स्वास्थ्य की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के मौके पर देवनाथ सिंह ,कलमु लकड़ा, पूनम गुप्ता, राजूराम मंडल अध्यक्ष, गायत्री सेवा आश्रम के संचालक हरिप्रसाद यादव उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें