कोरोना संक्रमित मरीज अपनी रिपोर्ट पोर्टल पर देख सकेंगे - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

सोमवार, 28 सितंबर 2020

कोरोना संक्रमित मरीज अपनी रिपोर्ट पोर्टल पर देख सकेंगे

 

तहकीकात न्यूज  @ अफजल  मंसूरी . सूरजपुर

 

कोरोना संक्रमित मरीजों को टेस्ट कराने के बाद अपनी रिपोर्ट एक क्लिक पर मिल जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल सीजीहेल्थ.एनआईसी.इन पोर्टल पर जाकर प्रदेश का कोई भी व्यक्ति जिसने इस माह की 5 तारीख के बाद कोरोना टेस्ट कराया हो वह अपनी रिपोर्ट देख सकता है और उसका प्रिंट भी ले सकता है।    

     सीजीहेल्थ.एनआईसी.इन पोर्टल को खोलकर उसके दांए तरफ उपर की ओर चेक योर कोविड टेस्ट रिजल्टलिखा आएगा। उसमें क्लिक करने पर उस व्यक्ति का मोबाइल नंबर पूछा जाएगा जो उसने कोरोना जांच कराते समय दिया हो। मोबाइल नंबर डालने के बाद उस नंबर पर ओ.टी.पी. आएगा ,जिसे पोर्टल में डालने पर आपकी कोविड रिपोर्ट दिखेगी। व्यू योर रिपोर्ट में क्लिक करने पर पूरी रिपोर्ट आ जाएगी जिसे सेव कर के प्रिंट लिया जा सकता है।



कोई टिप्पणी नहीं: