तहकीकात न्यूज @ वेब डेस्क
देश की राजधानी दिल्ली के जनकपुरी इलाके से दिल्ली पुलिस ने एक गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके कारनामें सुनकर हर कोई कोई शख्स हैरान हो जाता है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये सभी चोर हैं, जिन्होंने दिनदहाड़े कंपनी की एक साइट पर जेसीबी मशीन की मदद से जमीन खोदकर करीब 10 लाख रुपये की कीमत के तार चुरा लिए. पुलिस ने बताया कि ये सभी आरोपी पूरे सेफ्टी नॉर्म्स और ड्रेस पहनकर खुदाई करने पहुंचते थे और किसी के पूछने पर कंपनी का फर्जी आदेश दिखा देते थे, जिसमें साइट पर खुदाई करने की परमिशन का जिक्र होता था.
जानकारी के अनुसार, आरोपी चोरी के बाद केबल के अंदर कॉपर यानी तांबा निकलकर बाजार में बेच देते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 6 लाख के तांबे का तार भी बरामद किया है. इस गैंग का सरगना अजहरुद्दीन पहले भी इसी तरह के चोरी की तीन वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी मूल रूप से बिहार के तारण गांव के रहने वाले हैं. गैंग सरगना अजहरुद्दीन ही सभी को गांव से शहर लाया था और उनसे चोरी करता था.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें