न्यू लाईफ में कोविड -19 के दौरान राष्ट्रीय नेत्रदान सप्ताह पर आनलाईन कार्यशाला - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

गुरुवार, 10 सितंबर 2020

न्यू लाईफ में कोविड -19 के दौरान राष्ट्रीय नेत्रदान सप्ताह पर आनलाईन कार्यशाला


राष्ट्रीय नेत्रदान सप्ताह (25 अगस्त से 8 सितम्बर )




तहकीकात न्यूज  @  वेब डेस्क . बैकुन्ठपुर

न्यू लाईफ हेल्थ एंड एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित न्यू लाईफ इंस्टीट्यूट आफ नर्सिंग में कोरोना के दौरान राष्ट्रीय नेत्रदान पर आॅनलाईन/वर्चुअल कार्यषाला न्यू लाईफ के षिक्षिका के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें यह बताया गया कि हमारे देष में हजारों लोग अन्धापन से जूझ रहे हैं जिन्हे नेत्रदान के द्वारा हम उनकी जिन्दगी को उज्जवल कर सकते हैं जिससे उनको नया जीवन मिल सकता है जिसके लिए हमें लोगों को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित करना चाहिए एवं नेत्रदान हर एक समुदाय का जैसे बुजुर्ग, युवा एवं बच्चे कर सकते हैं ऐसी भी कुछ स्थिति है जिसमें व्यक्ति कुछ बीमारियों से ग्रसित होने के बावजूद नेत्रदान कर सकता है, जैसे मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप। इस आॅनलाईन/वर्चुअल कार्यषाला में यह भी जानकरी दी गई की हम नेत्रदान जीवित अवस्था में ही दान करने का निर्णय लेते हैं जिससे कि नेत्रदाता के मृत्यु के बाद नेत्रहीन व्यक्ति को प्रदान कि जा सके।  

इस पूरे आनलाईन/वर्चुअल कार्यषाला का आयोजन प्राचार्या के उपस्थिति में किया गया। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए छात्र- छात्राओं को आॅनलाईन/वर्चुअल कार्यषाला के माध्यम से सामाजिक दूरी व मास्क लगाकर कोरोना के दौरान राष्ट्रीय नेत्रदान सप्ताह के बारे में छात्र- छात्राओं को जागरूक किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: