तहकीकात
न्यूज
@ अयुब अंसारी . चिरमिरी
चिरमिरि के सामाजिक संस्था "समाधान चिरमिरि" के अध्यक्ष और संस्थापक सदस्य प्रदेश प्रतिनिधि जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के शाहिद महमूद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कोरिया जिला के मनेंद्रगढ़,चरचा झगराखांड और लेदरी में प्रदेश की बहुउद्देशीय योजना "उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल" प्रारम्भ करने की मांग की है,उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा है छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मई 2020 में प्रदेश के छात्र हित में बेहतर पढ़ाई हेतु "एक्सीलेन्स इंग्लिश मीडियम स्कूल" प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में खोलने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है,जो स्वागत योग्य है,इस योजना में प्रारम्भ में प्रदेश के 40 विद्यालयों को चयनित कर उनको को शामिल किया गया था,तथा प्रथम चरण में प्रदेश का महत्वपूर्ण शहर नगर निगम चिरमिरि को स्थान न मिलना चौंकाने वाला था,और चिरमिरि को इस योजना से वंचित कर दिया गया था,जबकि कई जिलों में 6 विद्यालय तक इस योजना में शामिल किए गए हैं,बलरामपुर जैसे छोटे जिले में भी 3 स्कूल स्वीकृत किये गए थे,प्रदेश में इन स्कूलों की न्यूनतम संख्या निर्धारित नहीं की गई है, आम लोगों एवं जन प्रतिनिधियों के द्वारा ध्यानाकर्षण के पश्चात देर से ही सही इस योजना में चिरमिरि के बरतुंगा स्कूल को भी शामिल किया गया उसके लिए चिरमिरि की जनता आपकी आभारी है,निश्चित रूप से इस विद्यालय का लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलेगा, कोरिया जिला में अब उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल की संख्या 2 हो गई है,जिसमें 1 बैकुंठपुर और 1 चिरमिरि है,सरकार के निर्णय के अनुसार प्रदेश में इन स्कूलोँ की संख्या न्यूनतम निर्धारित नहीं की गई है,जबकि जिला मुख्यालय,नगरीय निकायों में न्यूनतम 1 की संख्या निर्धारित की गई है,कोरिया जिला के महत्वपूर्ण शहरों मनेंद्रगढ़ नगरपालिका,लेदरी नगर पंचायत,चरचा नगर पालिका,खोंगा पानी नगर पंचायत इस योजना से वंचित रह गया है,यहां भी उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल की आवश्यकता है,,इन सकूलों को यहां प्रारम्भ किया जाना छात्र हित में जरूरी है,ताकि यहां के छात्रों को भी उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल के योजना का लाभ मिल सके,
और छत्तीसगढ़ सरकार की बहू उद्देशीय योजना "उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल" कोरिया जिला के महत्वपूर्ण शहरों मनेंद्रगढ़ नगरपालिका,लेदरी नगर पंचायत,चरचा नगर पालिका,खोंगा पानी नगर पंचायत में भी अविलंब प्रारम्भ किया जावे,


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें