छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम और तहसीलदारो को सौंपा ज्ञापन - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

शुक्रवार, 28 अगस्त 2020

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम और तहसीलदारो को सौंपा ज्ञापन

 



क्रमोन्नति सहित प्रमुख मांगों के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन इकाई कोरिया के पदाधिकारी, पांचों विकासखंडो में दिया मांग पत्र

तहकीकात न्यूज  @  वेब डेस्क . बैकुन्ठपुर

छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय आह्वान पर क्रमोन्नति, पदोन्नति ,वेतन विसंगति के लिए 27 अगस्त 2020 को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन इकाई कोरिया के पांचों विकासखंड़ो में प्रांतीय महासचिव प्रहलाद सिंह, महिला प्रकोष्ठ चंपा जायसवाल व जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह के निर्देश पर ब्लॉक मुख्यालयों में मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव सहित मंत्रियों व सचिवों के नाम पर  ज्ञापन सौंपा गया। मांग पत्र में प्रमुख रूप से जन घोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति सहित एल बी संवर्ग की मांगों का निराकरण करने ज्ञापन सौंपा गया । मांग में क्रमोन्नति,प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधि मानकर का आदेश किया जावे मांग किया गया। शिक्षाकर्मियों के निम्न वर्ग की सेवा को जोड़कर उच्च वर्ग में लाभ दिया गया है, पूर्व सेवा अवधि को जोड़कर क्रमोन्नति हेतु लाभ प्रदान कर क्रमोन्नति आदेश जारी किया जावे। पदोन्नति को लेकर मांग किया गया कि सभी विभाग में पदोन्नति जारी है ,ज्ञातव्य है प्राथमिक शाला ,पूर्व माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के हजारों पद रिक्त हैं ,शिक्षक ,व्याख्याता व प्राचार्य के पद पर भी पदोन्नति का प्रावधान है ,अतः एल बी संवर्ग को कुल शिक्षकीय  सेवा अनुभव(पूर्व सेवा) के आधार पर पदोन्नति किया जावे ,इससे शिक्षण व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होगा।


 वेतन विसंगति को लेकर मांग किया गया की व्याख्याता व शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन कम है प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मान कर व्याख्याता व शिक्षक के वेतनमान के अंतर के अनुपात में शिक्षक व सहायक शिक्षक के वेतनमान में सुधार किया जावें। पुरानी पेंशन बहाली की मांग करते हुए कहा कि जन घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बहाली हेतु कार्यवाही उल्लेखित है, एन पी एस के स्थान पर ओ पी एस (पुरानी पेंशन योजना) लागू करने की कार्यवाही किया जावे।


अनुकंपा नियुक्ति को लेकर मांग किया गया कि पंचायत नगरीय  निकाय संवर्ग के लंबित प्रकरण पर नियम शिथिल कर नियुक्ति देने व चतुर्थ श्रेणी में भी अनुकंपा नियुक्ति देने तथा एलबी संवर्ग के 10ः कोटा को शिथिल कर सहायक शिक्षक विज्ञान, सहायक शिक्षक लिपिक के पद पर 90 दिन के भीतर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान किया जावे । साथ ही जनवरी 2019 से लंबित मंगाई भत्ता का आदेश शीघ्र जारी किया जावें। इसके साथ ही दूसरे मांग पत्र में 1 जुलाई 2020 को 8 वर्ष पूर्व करने वाले शिक्षक संवर्ग को पूर्व नियम व आदेश के अनुसार ही संविलियन किया जावे 1 जुलाई 2020 को 2 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षक संवर्ग को 01 जुलाई 2020 से ही बजट घोषणा अनुसार संविलियन करते हुए एरियर्स राशि का भुगतान नवंबर 2020 में किया जावे व वर्तमान में शिक्षक पंचायत नगरी निकाय संवर्ग के वेतन में अंतर है अतः 2 वर्ष से अतिरिक्त सेवा अवधि के लिए वेटेज देते हुए वेतनमान निर्धारण का आदेश जारी किया जावे ।




मांग पत्र में मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के अलावा पंचायत मंत्री, शिक्षा मंत्री, वित्त मंत्री, सामान्य प्रशासन मंत्री, नगरी प्रशासन मंत्री, प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, अपर मुख्य सचिव वित्त विभाग, सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, संचालक लोक शिक्षण संचनालय, संचालक पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर के नाम पर भी ज्ञापन दिया गया।

 ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के पांचों विकास खंडों से क्रमशः

बैकुंठपुर से महिला प्रकोष्ठ प्रांतीय महासचिव श्रीमती चंपा जायसवाल, मीनाक्षी जायसवाल, महेश शिवहरे, गंगाधर पांडेय,  अशोक लाल कुर्रे, सुरेंद्र जायसवाल ,रमेश पंचम नामदेव, बृजराज गिरी ,रूपेश सिंह (ब्लाक अध्यक्ष),संत लाल यादव , योगेंद्र पटेल।

मनेन्द्रगढ़ से  संजय ताम्रकार, शिवनाथ यादव, अभय तिवारी (ब्लॉक अध्यक्ष) ,गौरव त्रिपाठी, विनोद सोनी, मिथिलेश वैश्य, लवकुश गुप्ता ,विवेक सिन्हा, सुभाष चंद्र धृतलहरे, जगदीश सिंह, संतोष श्याम, अपूर्व विश्वकर्मा, सुरेश मिश्रा, विष्णु सिंह श्याम ।

भरतपुर से जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, चंद्रप्रकाश मरकाम (ब्लॉक अध्यक्ष), अभिषेक दुबे, रावेन्द्र कुशवाहा, मनीष सिंह, संजय पटेल, चंद्रमा राम,रजनीश मिश्रा, भरत राम भारती, रमेश पटेल, सोनी, गिरीश नामदेव,।

खड़गवा से  ईश्वर दयाल साहू, सरोधन सिंह, प्रदीप तिवारी, सुजीत साहू, राजेंद्र पटेल, शमशाक अंसारी, प्रमोद पांडे( ब्लॉक अध्यक्ष ),जितेंद्र सिंह ,विजय पांडे, राजेंद्र केसरवानी ,सुमंत भट्टाचार्य, मनोज गुप्ता, प्रमोद, गंगा यादव, यशवंत जोल्हे, टूकेश्वर पटेल ,ममता सिंह,स्नेहा  श्रीवास्तव ,मिथिलेश पाराशर।

सोनहत से नवीन पांडेय, रामजूठन  साहू( ब्लॉक अध्यक्ष), प्रदीप पांडेय, महेंद्र राजवाड़े ,अर्जुन डहरिया ,रमेश कुमार गुप्ता,परशु राजवाड़े, गोपी सिंह कवर के साथ-साथ अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: