तहकीकात
न्यूज
@ विकास केसरी . बलरामपुर/रामानुजगंज
एक सितंबर से प्रारंभ हो रहे पितृपक्ष में महामाया मंदिर घाट, राम मंदिर घाट एवं शिव मंदिर घाट में तर्पण एवं श्राद्ध करने के लिए कन्हर नदी में आने वालों की बड़ी संख्या को देखते हुए नगर पंचायत के द्वारा विगत 2 दिनों से तीनों घाटों की साफ-सफाई कराई जा रही है। वही पूरे पितृपक्ष के दौरान सफाई दरोगा की भी ड्यूटी लगाई गई है।
गौरतलब है कि एक सितंबर से प्रारंभ हो रहा पितृपक्ष सोलह सितंबर तक रहेगा इस दौरान कनहर नदी में तर्पण एवं श्राद्ध करने के लिए नगरवासी महामाया मंदिर घाट, राम मंदिर घाट एवं शिव मंदिर घाट में बड़ी संख्या में पहुंचते हैं जिसे देखते हुए तीनों घाटों की सफाई नगर पंचायत के द्वारा विगत 2 दिनों से कराई जा रही है। संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि पितृ पक्ष में तर्पण एवं श्राद्ध कर्म करने के लिए आने वालों की सुविधाओं को ध्यान रखते हुए तीनों घाटों की सफाई करीब-करीब पूर्ण कर ली गई है वहीं सफाई दरोगा बेचू प्रजापति की ड्यूटी भी पितृपक्ष के दौरान लगाई गई है।
गंदगी का था अंबार
राम मंदिर घाट एवं महामाया मंदिर घाट में गंदगी का अंबार था वही महामाया मंदिर घाट के सामने बने छठ घाट में भी गंदगी पसरी हुई थी जिसकी सफाई करीब-करीब पूर्ण कर ली गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें