तुनगुरी में पेड़ की डगाल काटने के दौरान ग्रामीण ने अपने हाथ को टांगे से काटा हुआ घायल - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

तुनगुरी में पेड़ की डगाल काटने के दौरान ग्रामीण ने अपने हाथ को टांगे से काटा हुआ घायल


तहकीकात न्यूज  @ दिनेश बारी . लखनपुर

लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत तुनगूरी में 15 अक्टूबर की शाम लगभग 4:30 बजे पेड़ काटने के दौरान ग्रामीण ने अपने हाथ को ही टांगे से काट लिया जिससे ग्रामीण घायल हो गया मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम तुनगुरी निवासी अत्यंत राजवाडे पिता सुखराम राजवाडे उम्र 34 वर्ष जो घर की बेल पेड़ पर चढ़कर डगाल काट रहा था ढकाल काटने के दौरान ग्रामीण ने टांगे से अपने हाथी को काट डाला। जिसके बाद परिजनों ने प्राथमिक उपचार के लिए लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा ग्रामीण का उपचार किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: