46 नग इमारती लकड़ी चिरान जप्ती कि कार्यवहीँ लखनपुर एवं उदयपुर वन विभाग के संयुक्त कार्यवाही - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020

46 नग इमारती लकड़ी चिरान जप्ती कि कार्यवहीँ लखनपुर एवं उदयपुर वन विभाग के संयुक्त कार्यवाही

 




तहकीकात न्यूज  @ दिनेश बारी . लखनपुर


 लखनपुर कानपुर क्षेत्र के अंतर्गत लखनपुर सर्किल के ग्राम झाडिपुर  निवासी इमानुएल मिंज पिता विश्वनाथ उरांव उम्र 40 वर्ष के पिक अप में बीते दिनों उदयपुर रेंज में चिरान इमारती लकड़ी की जब्ती की कार्रवाई की गई थी इसी पूछताछ के दौरान उक्त इमारती लकड़ी तस्कर के द्वारा पता चला कि उसके निवास ग्राम झाड़ी पुर में इमारती लकड़ी रखा हुआ है जिसके तहत लखनपुर के रेंजर सूर्यकांत सोनी एवं उदयपुर के रेंजर सपना मुखर्जी  के कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए दबिस दिया गया  आरोपी के यहां  जहां 46 नग इमरती  लकड़ी पाया गया जिस पर जब्ती की कार्रवाई की गई है और आरोपी   इमानुएल मींस पिता विश्वनाथ उरांव उम्र 40 वर्ष ग्राम झाड़ी पुर लखनपुर के खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई इस कार्यवाही में मुख्य रुप से लखनपुर से सर्किल प्रभारी वैष्णो विश्वास दुर्गेश वनरक्षक मनोज राजवाड़े मनोज बारी सहित वन मामला ईस्ट कार्रवाई में सक्रिय है वही इसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 से 40000 बताई जा रही है।



कोई टिप्पणी नहीं: