शव दाह संस्कार से पूर्व लेना होगा S D M से अनुमति नगर पालिका ने मुक्तिधाम में प्रवेश किया वर्जित - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

गुरुवार, 17 सितंबर 2020

शव दाह संस्कार से पूर्व लेना होगा S D M से अनुमति नगर पालिका ने मुक्तिधाम में प्रवेश किया वर्जित





तहकीकात न्यूज  @  सुरजीत सिंह रैना . मनेन्द्रगढ 

नगर पालिका परिषद मनेंद्रगढ़ के  मुख्य नगर पालिका अधिकार ने करोना के बढ़ते फैलाव को देखते हुए  पत्र जारी करते हुए कहा कि शव को अंतिम संस्कार हेतु लाने वाले परिजन शासन के निर्देश के बावजूद अत्यधिक संख्या में आ रहे है। मुक्ति धाम के चौकीदार को निर्देशित करते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि   मृतक के परिजन को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का लिखित आदेश दिखाने के बाद ही मुक्ति धाम में प्रवेश दिया जाए,   जब तक मृतक के परिजन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से लिखित आदेश ना लाए तब तक मुक्ति धाम में प्रवेश वर्जित रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: