केन्द्र सरकार के ग़लत नीतीयो के कारण ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के नेतृत्व में बेरोजगारों युवाओं ने 9 सितम्बर को 9 बजे 9 मिनट तक मोबाइल के रोशनी कर नारे बाजी के साथ जताया विरोध - The Tahkikat News

Latest

खबर हर कीमत पर

गुरुवार, 10 सितंबर 2020

केन्द्र सरकार के ग़लत नीतीयो के कारण ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के नेतृत्व में बेरोजगारों युवाओं ने 9 सितम्बर को 9 बजे 9 मिनट तक मोबाइल के रोशनी कर नारे बाजी के साथ जताया विरोध



तहकीकात न्यूज @ मनीष सिंह . सुकमा

 राजेश नाग प्रदेश उपाध्यक्ष (AIYF)के नेतृत्व में जिला सुकमा के साथ  विरोध भी किया गया, एक तो केन्द्र सरकार ने बेरोजगारों युवाओं को ढाई करोड़ रोजगार देने की बात कही, वह बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध नहीं करा पाए।लेकिन आज की वर्तमान में बेरोजगारों के लिए बहुत ही गंभीर समस्या है प्रतिवर्ष बेरोजगारों की आंकड़ा बढ़ती जा रही है। आज राज्य में कांग्रेस सरकार के  आने से हम सोचे की कुछ बदलाव होगा, लेकिन इस ने भी बेरोजगारों को रोजगार के नाम पर गोबर उठाव अभियान छेडा़। ये सरकार बस बेरोजगारों को बेवकूफ और छलावा कर रही है केन्द्र सरकार व राज्य सरकार एक सिक्के के दो पहलू हैं  ऐसा नहीं चलेगा क्योंकि शिक्षित युवाओ अब हाथों में अपना डिग्री लेकर केन्द्र वह राज्य सरकार से सवाल पूछेगी। कि हमारा रोजगार कहा है, उनके भाषा में ही जगाना होगा। सुकमा मे महेश कुंजाम,महेंद्र करतम,ईश्वर वेको,उमेश मरकाम,हरदेव, मनोज कर्मा,दंतेश्वर, बोधराज,समल,ने इस बेरोजगारों ने कार्यक्रम में मोबाइल के फ्लेस लाईट कर विरोध प्रदर्शन जताया ।

कोई टिप्पणी नहीं: